Saturday, November 10, 2018

आज का रूहानी विचार



बाबा जेमल सिंह महाराज जी के अनमोल वचन कोई किसी क़दर आदर करें या निंदा करे आदर व स्तुति में खुश नहीं होना और निंदा मे नाराज नहीं होना सदा राजी रहना और मालिक की रजा मे खुश रहना जहां भी रखे हमे यह चिंता करनी चाहिए हमारे दिन घडी पहर पल सांस सब गिनती के हैं यह समय फिर से कभी नहीं मिलनेवाला नहीं है भजन का फिक्र करना चाहिए मन को दुनिया की वासना से निकालो सूरत को शब्द मे रखो हर वक़्त यही ताकीद है.

No comments:

Post a Comment

एक दिन जब बाबा जी स्टेज पर आये तो बाबा जी क्या कहते है किर्पया ध्यान से सुनना

एक दिन बाबाजी स्टेज पर आए ओर बडे मनमोहक से चिरपरिचित अंदाज मे संगत से राधास्वामी की ओर गद्दी ( कुर्सी) पर विराजमान हुए दृष्टि संगत पर डाली...